Jharkhand News: बीसीसीएल जिन कोयला खदानों को असुरक्षित और खतरानक घोषित कर बंद कर दी है. कोयला तस्कर उन खदानों से बड़े पैमाने पर अवैध खुदाई कर कोयला निकाल रहें हैं. खदानों से निकाले गए कोयले को यूपी और बिहार की मंडियों में भेजा जा रहा है.
बीसीसीएल ने उन खदानों को खतरनाक इसलिए घोषित किया है कि एक तो उसके अंदर खनन करना जान गंवाने के बराबर है. वहीं दूसरी ओर खदान के ऊपर बसी आबादी कोई खतरा ना हो लेकिन कोयला तस्कर उन बंद खदानों से बड़े पैमाने पर कोयला निकाल रहें. जिसके कारण खदान के ऊपर बसे लोगों के ऊपर खतरा मंडराने लगा है. ताजा मामला सुदामडीह थाना क्षेत्र के बीसीसीएल के इजे एरिया के सुदामडीह एएसपी के बंद छह नंबर कोलियरी हवा चानक की है.
छह नंबर कॉलोनी के लोगों ने कई बार बीसीसीएल प्रबंधन, सीआईएसएफ और स्थानीय पुलिस को अवैध तरीके से किए जा रहे खनन की सूचना दी. जिससे अवैध कोयला खनन बंद हो और किसी के जानमाल की क्षति ना हो लेकिन किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने झरिया विधायक रागिनी सिंह को मामले की सूचना दी.